Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Weather News: अगले दो दिन में 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा, इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

अफगानिस्तान-पाकिस्तान से आए विक्षोभ के चलते बीते सप्ताह हुई बारिश ने फिजाओं में ठंड घोल दी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर रात के तापमान में करीब आठ डिग्री की गिरावट आ चुकी है। बुधवार रात 16.5 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन में अब तक सबसे ठंडी रही, जबकि दिन में अब गर्मी दूर हो चुकी है।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व एशिया में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

देश में उत्तरी इलाकों में पारा अगले दो दिन में तीन डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। मौसम की इस स्थिति के लिए ला नीना को जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्रशांत क्षेत्र में ला नीना उभर रहा है, आमतौर पर इसका अर्थ है कि उत्तरी गोलार्ध में तापमान का सामान्य से कम रहेगा।

इसका असर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार पर दिखायी दे सकता है। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मौसम में असामान्य परिवर्तन नहीं है। अक्तूबर के आखिरी में ठण्ड दस्तक दे देती है। बुधवार रात को इस सीजन का सबसे कम 16.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

Exit mobile version