जिंदगी एक साथ गुजारने का वादा पूरा नहीं हुआ तो प्रेमी और प्रेमिका ने मौत का गले लगा दिया। बिहार में प्रेमी ने सुसाइड कर लिया और खबर मिलने के बाद मेरठ में रह रही प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गए। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अंतिम संस्कार बिहार में करने के लिए युवती का शव परिजन साथ लेकर गए हैं।
बिहार में नालंदा निवासी युवती का अपनी रिश्तेदारी में एक युवक से प्रेम प्रसंग था। परिजन इसके खिलाफ थे। दोनों का काफी समझाया गया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। परिजनों ने कुछ दिन पहले युवती को मेरठ में टीपीनगर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी निवासी चाचा के घर पर युवती को भेज दिया था। इसको लेकर प्रेमी मानसिक तनाव में था और उसने शुक्रवार को जान दे दी। उधर, शनिवार को युवती को इसका पता लगा तो उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शनिवार शाम करीब चार बजे युवती अपने कमरे में गई और वहां फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार को शाम करीब पांच बजे इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद युवती को फंदे से उतारा गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को एंबुलेंस में सीधे बिहार के लिए लेकर निकल गए।
टीपीनगर पुलिस को जानकारी मिली तो जांच के लिए टीम चंद्रलोक कॉलोनी पहुंची। यहां युवती की मौत की पुष्टि की गई। परिजनों से फोन पर पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नंबर बंद मिला। आसपास रह रहे लोगों ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा, इसलिए परिवार के लोग शव लेकर बिहार चले गए हैं।
टीपीनगर इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि युवती की मौत की सूचना पर पुलिस चंद्रलोक कॉलोनी गई थी। प्रेमी ने बिहार में सुसाइड किया था और इसी बात से आहत युवती ने यहां सुसाइड कर लिया।