Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अप्रैल में 3 बार बंटेगा फ्री राशन, महीने के अंत में मिलेगा नमक, तेल और चना

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के निशुल्क राशन के साथ ही योगी सरकार चना, तेल और नमक का वितरण करेगी। राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत दिए जा रहे निशुल्क अनाज के साथ ये सामान नहीं दे पाई लिहाजा इसका वितरण अप्रैल के आखिरी हफ्ते में पीएमजीकेवाई के साथ किया जाएगा।

इस महीने तीन बार बंटेगा राशन

इस महीने तीन बार राशन दिया जा रहा है। पीएमजीकेवाई के तहत भी निशुल्क राशन दिया जा रहा है लेकिन सप्लाई न होने के कारण मार्च महीने का राशन अप्रैल के पहले हफ्ते में बांटा गया।

पांच किलो राशन दिया जाता है

इस समय एनएफएसए(राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून) के तहत दिया जाने वाला राशन बंट रहा है। वहीं अप्रैल महीने का पीएमजीकेवाई का राशन अभी बंटना है। योजना के तहत हर यूनिट के लिए पांच किलो राशन दिया जा रहा है।

Exit mobile version