Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

योगी सरकार का माफियाओं पर कसता शिकंजा, बहराइच के गैंगस्टर मतीन की दो बिल्डिंग पर चला बुलडोजर

एलडीए ने बहराइच के गैंगस्टर अपराधी मतीन के लखनऊ स्थित दो अवैध मकान ध्वस्त कर दिए। सआदतगंज क्षेत्र के गुलाब नगर में वसीम अहमद, मोहसिन अहमद पुत्र शमीम अहमद तथा रखसाना का मकान ध्वस्त किया गया। रुखसाना गैंगस्टर अपराधी मतीन की पत्नी है जबकि वसीम व मोहसिन भतीजे हैं। वसीम के भूखण्ड संख्या 429/556 पर बनाए गए अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। जबकि रुखसाना का मकान भूखण्ड संख्य 429/938 पर बना था। जिसे ध्वस्त किया गया।  बहराइच पुलिस ने एक अप्रैल को एलडीए को इनका विवरण भेजा था। प्राधिकरण ने जांच करायी तो इनके मकान अवैध बने मिले। जिसके बाद रविवार को इन्हें ध्वस्त किया गया।

एलडीए के विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दस्ते ने सबसे पहले वसीम अहमद व मोहसिन अहमद के  गुलाब नगर, मुअज्जम नगर, सआदतगंज के मकान को गिराना शुरू किया। इनका मकान बिना सेटबैक छोड़े बना था। एलडीए ने इस मकान को पूर्व में सील कराया था। इसके बावजूद यहां काम किया जा रहा था। अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 145/2021 योजित हुआ था। निर्माणकर्ता स्वामित्व प्रमाण-पत्र एवं प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखा पाए। जिसके बाद विहित न्यायालय ने इसे ध्वस्त करने का आदेश किया था। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में इस बिल्डिंग को पूरी तरह गिरा दिया गया। इसी तरह रूखसाना ने गुलाब नगर सआदतगंज में भूखण्ड संख्या 429/938 पर अवैध रूप से प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराये निर्माण किया था। इनके खिलाफ भी विहित न्यायालय में वाद संख्या 144/2021 योजित हुआ था। निर्माण के सम्बन्ध में कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। जिसके चलते इन दोनों इमारतों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। दोनों भवनों से प्राप्त हुए सामानों की सूची बनाकर इन्हें एसीएम बजारखाला के सुपुर्द कर दिया गया। इनकों तोड़ने को लेकर काफी हंगामा व विरोध भी हुआ। कुछ लोग इसे तोड़ने को लेकर विरोध कर रहे थे। लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने की वजह से विरोध करने वालों को पीछे हटना पड़ा। 
 
2020 में मकान कुर्क करने के लिए लखनऊ भेजी थी रिपोर्ट
बहराइच के डीएम ने गैंगस्टर अपराधी मतीन के लखनऊ स्थित मकान को कुर्क करने के लिए  डीएम लखनऊ को रिपोर्ट भेजी थी। डीएम लखनऊ ने अपराधिक कृत करके इन मकानों के अर्जित करने की रिपोर्ट दी गयी थी। अपराध की कमाई से इन लोगों ने 30-30 लाख में मकान बनाया था। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच ने इनकी अपराध की कमाई से बनायी गयी सम्पत्ति को तोड़ने के लिए  एक अप्रैल को एलडीए को पत्र लिखा था। जिसके चलते इनके मकान रविवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कराए। रुपईडीहा निवासी मतीन को तत्कालीन एसएचओ रुपई डीहा मधुपनाथ मिश्रा ने काली मिर्च की तस्करी के मामले में पकड़ा था। इसने तस्करी के धन से रुपईडीहा व लखनऊ में मकान बनवाया था। एसपी सिटी बहराइच ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि अपराधी मतीन ने अपराध की कमाई से मकान बनाए थे। इस मामले में एलडीए को पत्र लिखा गया था। जिससे प्राधिकरण ने इसे ध्वस्त करा दिया। 

Exit mobile version