Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अगले महीने से मिलने लगेगा इस शहर में फ्री वाई-फाई, पूरा हुआ सर्वे

‘मिशन’ युवा के तहत अगले महीने से मेरठ शहर के प्रमुख इलाकों में लोगों को वाई-फाई की सुविधा फ्री मिलेगी। नगर निगम और बीएसएनएल की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। स्टेशन, तीनों बस अड्डे, कलक्ट्रेट, सर्किट हाउस, बेगमपुल, घंटाघर आदि का फिलहाल प्रस्ताव है। 10 दिनों में नगर निगम की ओर से शासन को रिपोर्ट चली जाएगी। अगले महीने अक्तूबर के पहले सप्ताह में वाई-फाई सुविधा का लोकार्पण हो जाएगा। उसके बाद अपना मेरठ भी फ्री वाई-फाई सुविधा वाले शहरों में शामिल हो जाएगा। 

प्रदेश सरकार ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले मेरठ समेत 13 शहरों में 10 सार्वजनिक स्थानों पर और एक लाख से अधिक और 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में पांच स्थानों पर फ्री वाई-फाई की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने कमिश्नर, नगर आयुक्त को पत्र भेजकर 10 स्थानों का जल्द से जल्द चयन कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके तहत गुरुवार को नगर निगम, बीएसएनएल की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों का सर्वे किया। 10 दिन के भीतर नगर निगम को कम से कम 10 स्थान का चयन कर रिपोर्ट स्मार्ट सिटी मिशन निदेशक को भेजनी है। शासन के आदेश के तहत मुफ्त वाई फाई की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं तो वे सितंबर में पूरे कर लिए जाएंगे। अक्तूबर के पहले सप्ताह से यह सुविधा शुरू होनी है। शासन स्तर से इस सुविधा का लोकार्पण किया जाएगा। वाई फाई सुविधा मुख्य सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के पास, यूनिवर्सिटी के पास, तहसील, कचहरी, रजिस्ट्रार कार्यालय, मुख्य व भीड़भाड़ वाले स्थान पर दी जानी है। 

इन स्थानों का किया गया है सर्वे

कलक्ट्रेट, मेरठ सिटी स्टेशन, भैंसाली बस अड्डा, सोहराब गेट बस अड्डा, मवाना बस अड्डा, मेरठ कालेज, विश्वविद्यालय, सर्किट हाउस, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, घंटाघर, बेगमपुल। अमित शर्मा, नोडल अधिकारी, मेरठ स्मार्ट सिटी बताते हैं कि शहर में प्रमुख स्थानों पर फ्री वाई-फाई सेवा के लिए सर्वे शुरु कर दिया गया है। जल्द ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी। अक्तूबर में यह सेवा शुरू हो जाएगी

Exit mobile version