Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सीएम योगी समेत सभी विधायकों ने ली शपथ, सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी विधायकों ने विधानसभा में आज शपथ ली। इसके बाद सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली। पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए अखिलेश शपथ लेने पहुंचे।

वहीं, सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय हो गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। सपा विधायक ने जय जवान जय किसान का नारा लगाया। विधायक और मंत्री ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दी। सदन में अखिलेश यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की। 

  • राजपाल सिहं बालियान ने ली विधायक पद की शपथ
  • सतीश चंद्र शर्मा ने ली विधायक पद की शपथ
  • उमाशंकर सिंह और विजय लक्ष्मी गौतम ने ली विधायक पद की शपथ
  • ब्रजेश, मनोहर लाल कोरी ने ली शपथ
  • राजबाला सिंह ने ली शपथ
  • सीएम योगी ने अखिलेश से मिलाया हाथ
  • राजा भैया ने ली शपथ
  • प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ
  • सबसे पहले सीएम योगी ने ली शपथ
  • अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष वर्तमान सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए सकारात्मक तरीके से काम करेगा।
  • शपथ समारोह से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को बधाई दी। 
  • राजपाल बालियान रालोद विधानमंडल दल के नेता बने।
  • सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय हो गया है, उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। 
  • सपा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नहीं उतारेगी उम्मीदवार

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कल
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को दोपहर 3 बजे विधानसभा के मंडप में होगा। भाजपा ने  विधायक सतीश महाना को इस पद का उम्मीदवार बनाया है। 

Exit mobile version