बीएचयू में कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के लिए जब प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने रास्ते मे गाड़ी रोककर बनारस का टमाटर चाट और इसके बाद लंका पर चाची की कचौड़ी और जलेबी खाई तो ये चर्चा का विषय बन गई। अब एक बार फिर बीएचयू के कुलपति चर्चाओं में हैं। रविवार की सुबह वह वीसी आवास से निकलकर अस्सी चौराहे पर पहुंचे। यहां पप्पू की अड़ी पर रुके और चाय की चुस्की भी ली। बीएचयू के कुलपति को चाय पीता देख पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जैसे ही देखा कि प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने एक सामान्य ग्राहक की तरह पप्पू की दुकान पर चाय के लिए आगे हाथ बढ़ाया तो लोग उनके पास आ गए।

इस दौरान कुलपति ने पप्पू की दुकान पर मौजूद लोगों से खुलकर बातचीत भी की। यही नहीं अपने फेसबुक वॉल पर भी कुलपति ने चाय पीने का जिक्र करते हुए यह भी लिखा है कि दूध वाली चाय और नींबू वाली चाय दोनों लंबे समय के बाद एक ही शैली में बनाए रखना यह बड़ी बात है।