Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शुरू की भूख हड़ताल, बीएचयू कुलपति को घेरा

वाराणसी स्थित बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग में शोध प्रवेश में गड़बड़ी के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। इससे पहले केंद्रीय कार्यालय में ढाई घंटे तक कार्यवाहक कुलपति का घेराव किया। शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक कुलपति को अपने कार्यालय में ही रहना पड़ा। सूचना पाकर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर, संकाय प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह लिखित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। 

विभाग संयोजक अधोक्षज पांडेय के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना था कि बृहस्पतिवार को राजनीति विज्ञान विभाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीएचयू प्रशासन की ओर से शोध प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर शुक्रवार दोपहर तक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। कुलपति से भी बातचीत की गई थी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कार्यवाहक कुलपति का ही घेराव करना पड़ा।

अधोक्षज ने बताया कि बीएचयू प्रशासन से शोध प्रवेश की प्रक्रिया को स्थगित करने, जांच समिति की रिपोर्ट से अवगत कराने, विभागाध्यक्ष को शामिल किए बिना 10 दिन के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की गई है। ठोस निर्णय नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।  इस दौरान अभय प्रताप, साक्षी सिंह, सौरभ राय, सूयज्ञ राय, आयुश, पल्लव सुमन, राहुल, राणा प्रताप आदि मौजूद रहे।
बंद रहा विभाग का चैनल गेट, सन्नाटा
राजनीति विज्ञान विभाग में बृहस्पतिवार को छात्रों के हंगामे के बाद शुक्रवार को विभाग का चैनल गेट बंद रहा। इस वजह से यहां सन्नाटा पसरा रहा। बताया जा रहा है कि छात्रों के आंदोलन की वजह से ही कई शिक्षक भी विभाग नहीं आए। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अन्य दिनों की अपेक्षा विभाग में चहल पहल भी कम रही। विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक उपाध्याय ने बताया कि दुर्व्यवहार को देख बहुत से शिक्षक आए तो लेकिन बहुत देर तक विभाग में नहीं रहे। नियमानुसार उन्होंने ऑनलाइन कक्षाएं लीं।

Exit mobile version