Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

काशी विश्वनाथ धाम: मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए पहुंचे एक लाख से अधिक श्रद्धालु, कनाडा वाली माता के जयकारे लगे

काशी विश्वनाथ धाम में कनाडा से वापस आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति के स्थापित होने के बाद यहां मंगलवार को दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंगला आरती के बाद से देर रात तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा का दर्शन किया। श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा दक्षिण भारतीय रहे।

मंगलवार को मंगला आरती के बाद बाबा दरबार में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। यहां मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर सड़क तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। इस दौरान लोगों ने कनाडा वाली माता के जयकारे भी लगाए। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्सुकता कनाडा से आई मां अन्नपूर्णा के दर्शन की रही।

हर कोई ले रहा था मां अन्नपूर्णा की जानकारी
प्रवेश द्वार से ही श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के मंदिर के बारे में पूछ रहे थे। मंदिर के सुगम दर्शन काउंटर पर भी श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के बारे में जानकारी ले रहे थे। बाबा की मंगला आरती के बाद मां अन्नपूर्णा की आरती उतारी गई।
मंदिर प्रशासन के अनुसार देर रात तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। सोमवार को विधि विधान से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा की थी। बाबा विश्वनाथ के ईशान कोण में मां अन्नपूर्णा का मंदिर बनाया गया है।
पढ़ेंः काशी उत्सव में कुमार विश्वास: ‘रुद्राक्ष’ में उमड़ी भीड़, हाथ में वीआईपी पास लिए निराश लौटे हजारों लोग

Exit mobile version