प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। 10 दिन की अवधि में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। पिंडरा के करखियांव में जनसभा से पहले इस बार पीएम 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल पर दो लाख लोगों के जुटने का अनुमान है।
बैरिकेडिंग के अंदर दो लाख से अधिक फाइबर कुर्सियां लगा दी गई हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच के ठीक सामने बैरिकेडिंग के बाद अति विशिष्ट लोगों के लिए सोफे और वीआईपी कुर्सियां लगाई जा रही हैं।
हाईवे से सटे जनसभा स्थल पर पहुंचने के लिए अलग-अलग द्वार भी बनाए जा रहे हैं। करखियांव में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए 15 सौ वाहनों की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गई है। वाहनों का प्रबंध करना परिवहन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। अब तक आठ सौ वाहनों का इंतजाम विभाग कर पाया है।
पीएम मोदी 23 दिसंबर को विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से ही पिंडरा स्थित करखियांव पहुंचेंगे। पीएम के सड़क मार्ग से प्रस्थान और आगमन के दौरान उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। इसके लिए जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता पीएम के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे और गगनभेदी नारों के साथ पुष्पवर्षा करेंगे।
पीएम की रैली के लिए परिवहन विभाग से जिन वाहनों की मांग की गई है उनमें छोटी-बड़े सभी वाहन शामिल हैं। आधा महकमा वाहनों की व्यवस्था में जुटा है। पूर्वांचल के कई जिलों से वाहनों को कब्जे में लिया जा रहा है। पीएम की जनसभा में पूर्वांचल के कई जिलों के लोग शामिल होंगे। इन्हें लाने और ले-जाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।
जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर आदि जिलों से वाहनों को कब्जे में लेकर वाराणसी लाया जा रहा है। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि 1500 वाहन व्यवस्था करने का लक्ष्य मिला है। जिलों में वाहनों को भेजे जाने का समय तय किया जा रहा है।
23 दिसंबर को वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1200 करोड़ की चार परियोजनाओं का शिलान्यास है, जबकि 863 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाए लोगों को समर्पित किया जाएगा। इसमें 500 करोड़ रुपये की लागत से करखियांव में अमूल प्लांट शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहेगी। दो दिन पूर्व से ही बम निरोधक दस्ता ने जनसभा स्थल पर डेरा डाल दिया है। वहीं एसपीजी अधिकारियों ने मंगलवार की रात से ही पूरे जनसभा स्थल को अपने निगरानी में ले लिया है। किसी को भी बगैर अनुमति के जनसभा स्थल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।