वाराणसी में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह ठाकुर लिखना कार मालिक को भारी पड़ गया। मामला अर्दली बाजार के पास का है। जहां मंगलवार की रात एसयूवी खड़ी करके युवक रंगबाजी दिखा रहे थे। नंबर प्लेट पर ठाकुर और पुलिस लिखे गाड़ी को कैंट पुलिस ने सीज कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि कार चालक ने बताया कि उसके पिता महाराजगंज जिले में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। इसलिए कार पर पुलिस लिखा मोनोग्राम लगा है। पुलिस ने 28 हजार 500 रुपये का चालान भी थमा दिया। 

पुलिस लिखी गाड़ी सीज बता दें कि आए दिन इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं। जहां गाड़ियों पर नंबर प्लेट की जगह जाति या पद लिखकर टशन जमाया जाता है। हांलाकि पुलिस ऐसे मामलों पर एक्शन भी लेती है लेकिन फिर भी ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलती हैं।