प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने से ठीक पहले चेन्नई से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर उतरने की अनुमति मांगी। अधिकारियों ने चेन्नई से पहुंचे विमान को हवा में ही रोककर पहले प्रधानमंत्री के विमान को टेकऑफ कराया।

उसके बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान को उतरने की अनुमति दी। इसकी वजह से 15 मिनट तक विमान को हवा में चक्कर लगाना पड़ा। अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए प्रधानमंत्री को रविवार की शाम को वापस जाना था। पीएम नरेंद्र मोदी के विमान को 6.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी।इसके ठीक पहले चेन्नई से आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पायलट ने एटीसी से विमान को लैंड करने की इजाजत मांगी। यह विमान अपने निर्धारित समय से पहले पहुंच गया था। इस विमान के लैडिंग से पीएम के विमान का टेकऑफ प्रभावित हो सकता था।ऐसे में इंडिगो एयरलाइंस के विमान को 15 मिनट के लिए उतरने की इजाजत नहीं दी गई और विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। पीएम मोदी का विमान जब शाम 18.56 बजे वाराणसी से उड़ गया, तब जाकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इंडिगो एयरलाइंस के विमान को उतरने की अनुमति दी।