Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में छात्राओं का हंगामा: सुधाकर महिला महाविद्यालय के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, दुपट्टे से..

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों में रिज़ल्ट की गड़बड़ियां थम नहीं रही हैं। बृहस्पतिवार को सुधाकर महिला महाविद्यालय बीएससी की छात्राएं रिजल्ट की गड़बड़ी पर भड़क उठी।
महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की लगभग 40 छात्राएं फेल हो गईं थीं। छात्राओं का आरोप है कि काफ़ी भागदौड़ करने के बाद भी अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला।  नाराज छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय एवम कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद करके छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान छात्राओं ने दुपट्टे से गेट को बाहर से बंद कर दिया। फिलहाल कॉलेज प्रशासन छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version