Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पीएम का बनारस दौरा: 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री आएंगे अपने संसदीय क्षेत्र. करोड़ों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर के प्रस्तावित वाराणसी दौरे में काशीवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। साथ ही वह जनसभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल जनसभा स्थल के क्षेत्र का निर्णय नहीं हो पाया है। 

पीएम मोदी की जनसभा के लिए बुधवार को एसडीएम राजातालाब और भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मेहंदीगंज स्थित स्थल को देखने पहुंचा। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि रिंग रोड के पास स्थित

मेहंदीगंज में सभा स्थल के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद को भी मौके पर बुलाकर मंत्रणा की गई। लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय को सभी विकल्पों से अवगत करा दिया गया है।

Exit mobile version