Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी: एक्ट्रेस सारा अली खान के शिवलिंग स्पर्श को लेकर मचा बवाल

एक्टर सैफ अली खान की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान विवादों में घिर गई है । विवाद की वजह वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और शिवलिंग स्पर्श को लेकर है ।सारा की अपनी मां अमृता सिंह के साथ वाराणसी में है । यहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है ।

सारा ने शूटिंग के बाद खाली समय में सारा ने पहले गंगा पूजन किया । फिर मां गंगा आरती में शामिल हुईं ।विवाद तब शुरू हुआ जब ये बात फैली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हुए षोडशोपचार पूजन किया साथ ही शिवलिंग को स्पर्श किया ।

यही नहीं, ये पूजन और स्पर्श उस वक्त का बताया जा रहा है, जब मंदिर का गर्भगृह बंद रहता है. यानी निषेध समय में पूजन। इसको लेकर काशी के साधु संतों और विद्धानों ने आपत्ति दर्ज कराई है।उधर इंस्टाग्राम पर सारा अली खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके माथे पर त्रिपुंड लगा है और गले में माला है. इसके साथ ही सारा ने विश्वनाथ मंदिर गली से यहां की खूबियां और आनंद का वर्णन करते हुए वीडियो में काशी का महत्व बताया है।

Exit mobile version