गाज़ियाबाद : लोगों के शौक भी अजीब निराले होते हैं। राह चलते लोगों के कई अजीबोगरीब शौक देखने को मिल जाते हैं। कोई वाहनों में अजीबोगरीब लाइट लगवा कर अपने शौक पूरे करता है, तो कुछ लोग कार में तेज म्यूजिक बजा कर अपने शौक की तृप्ति करते हैं। लेकिन आजकल सड़क पर डांसिंग कार का एक अजीब शौक देखने को मिल रहा है।

डांसिंग स्कोर्पियो

ऐसा ही कुछ गाजियाबाद में पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी को भी देखने को मिला लेकिन ये निराला शौक उनसे देखा नहीं गया क्योंकि यह शौक कानून की धज्जियां उड़ा रहा था। उन्होंने लाल रंग की एक स्कॉर्पियो कार को तेज़ आवाज के साथ मचलते, बल खाते और सड़क पर एक कूदते फांदते देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और उसे सीज करने का आदेश दे दिया। नतीजा यह रहा कि ‘डांसिंग’ स्कॉर्पियो अब दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थित टीला मोड़ थाने में ‘सीज़्ड’ खड़ी है। इस तरह के शौक को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ‘निरा पागलपन’ करार दिया है और उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया जो लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। लोग ट्वीट पर अपने लाइक्स भेज रहे हैं और उनके ट्वीट को रिट्वीट भी कर रहे हैं। तो जनाब अगर आप भी इस किस्म का शौक रखते हैं और गाजियाबाद आ रहे हैं तो अपने शौक को दिल्ली के बॉर्डर पर छोड़कर आईएगा, क्योंकि यह जिला गाजियाबाद है।