Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

हेयर ड्रायर में ब्लास्ट से लग गई आग, सैलून में बाल कटवाने पहुंचे शख्स के साथ बड़ा हादसा

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई ऐसा वीडियो आता है जो हैरान कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सैलून का है। इसमें एक शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ है। इसके बाद बार्बर हेयर ड्रेसर लेकर आता है और उसके बालों पर यूज करना शुरू करता है। अचानक जोरदार धमाके के साथ हेयर ड्रायर में आग लग जाती है। यह देख बार्बर हेयर ड्रायर छोड़ वहां से भाग खड़ा होता है और देखते ही देखते पूरी दुकान में आग और धुआं फैल जाता है। 

बांग्लादेश की बताई जा रही घटना
जानकारी के मुताबिक यह घटना इसी साल जुलाई में बांग्लादेश में हुई थी। लेकिन इसका वीडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वोसा टीवी के टि्वटर हैंडल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक घटना कच्छपुर के नरयारगंज क्षेत्र की है। इसके मुताबिक कस्टमर और बार्बर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं। 

आखिर कैसे लगी आग
हालांकि यह घटना थोड़ी पुरानी है, लेकिन फिर भी हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने वालों के लिए एक सबक हो सकती है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हेयर ड्रायर में आग कैसे लगी। कुछ लोगों का कहना है कि एसी की गैस लीक होने से आग लगी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कस्टमर के सिर पर बार्बर ने जो लिक्विड लगाया था, उससे हेयर ड्रायर ने आग पकड़ ली। 

Exit mobile version