Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

महात्मा गांधी पर ये क्या बोल गए आजम खान, रामपुर से दिल्ली तक छिड़ी नई बहस

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है… वायरल वीडियो को जिसने भी सुना उसने यहीं कहा इस तरह से विचार हमने तो किया नहीं… अब तक हम तो यही मानकर चल रहे थे… वो तो इस देश के लिए खास है… जहां देखो जिधर देखो हर तरह इस ओर उस ओर इस छोड़ से उस छोड़ तक बस उन्ही के नाम की चर्चा है…लेकिन आजम खान जिस ऐंगल से उनके सम्मान पर अपनी बात कही… उस पर एक बार विचार करना तो जरूरी है… 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती थी… उस दिन गांधी के सम्मान को लेकर आजम खान ने बात कही… उसने एक नई बहस की शुरूआत कर दिया… महात्मा गांधी के सम्मान को लेकर आजम खान ने एक ऐसी बात कही… जिसके बारे में अबतक सार्वजनिक तौर पर किसी भी कद्दावर नेता ने कहा… अब तक किसी ने महात्मा गांधी को देश में कितना सम्मान मिला उस अपनी राय नहीं रखी… लेकिन आजम खान तो लीक से हटकर अपनी बात रखने के लिए विख्यात है…उन्होंने अपनी ऐसी राय दी… अब वायरल होकर सुर्खियां बंटोर रही है… जरा आप भी सुनिए आजम ने क्या कहा…

अब गांधी जयंती के मौके पर रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जो भाषण दिया उसका वीडियो वायरल हो रहा है… आजम खान ने गांधी जयंती पर कहा कि, ‘गांधी जी को सबसे कम सम्मान हिंदुस्तान में मिला है… अभी 2 साल पहले एक ड्रामा करके एक महिला ने महाराष्ट्र में उन्हें शूट किया था… बापू को इस देश में यहां तक अपमानित किया गया है…आजम खान ने कहा कि, ‘गांधी जी को सबसे कम सम्मान हिंदुस्तान में मिला है…. साउथ अफ्रीका जहां से उन्होंने शुरुआत की है वहां उनकी लोग आज भी उनका सम्मान और इज्जत करते हैं… उनके चरखे तक को संभाल कर रखा है और जिस स्टेशन पर उन्हें फेंका गया था वह स्टेशन सील्ड कर दिया गया है… उससे सिर्फ एक यादगार बना दिया गया है….आजम खान ने आगे कहा कि दिल्ली के बाद बापू की यादगार समाधी रामपुर में है. आपको बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर से मिलने 1931 में महात्मा गांधी रामपुर आए और यहीं से उनका ये रिश्ता जुड़ गया…. महात्मा गांधी अपने जीवन काल में दो बार रामपुर आए थे, जिसको आज भी याद किया जाता है. यही नहीं उनके रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खान से भी बेहतर रिश्ते थे…

Exit mobile version