Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

जब बुलंदशहर में गाय बचाने के लिए नाले में कूदे पूर्व MLA गुड्डू पंडित खुद फंस गए, वीडियो वायरल

lockdown में बुलंदशहर से वायरल एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । वीडियो का वास्ता पूर्व गुड्डू पंडित से है । जो नाले में गिरी गाय का रेस्क्यू करने नाले में उतर गए । पूर्व विधायक गाय को बाहर निकालने में तो कूद गए । लेकिन उन्हें बाहर निकालने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/05/VID-20200522-WA0053.mp4
नाले में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित फंसे

दरअसल नगर कोतवाली के राधा नगर इलाके में नाले में एक गाय गिर गई । जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोग जुटे हुए थे । इसका काम में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित भी लग गए । लेकिन गाय नाले से बाहर नहीं आ पा रही थी । इसी दौरान गुड्डू पंडित को रहा नहीं गया । वो खुद नाले में कूद पड़े लेकिन जबतक वो अपनी ताकत की नुमाइश कर पाते उससे पहले ही रेस्क्यू में लोगों ने कामयाबी हासिल की । गाय को नाले से बाहर निकाल लिया गया । लेकिन गुड्डू पंडित नाले में फंस गए । हालांकि इस दौरान उन्होंने बाहर निकलने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए । इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकालने में कामयाबी हासिल की ।

Exit mobile version