Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पहचानने से क्यों किया इनकार…बोले कौन केशव!

akhilesh yadav on keshav maurya

Akhilesh Yadav News:सियासत के शतरंज की बिसात पर एक जीत ने सपा को कहा से कहा तक पहुंचा दिया… एक हार ने बीजेपी को कहा से कहा ला दिया… वाकई में एक जीत ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राजनीति को धार दे दी… विश्वास के मोराल को हाई कर दिया… उनकी सियासी सोच को विस्तार दे दिया… एक जीत ने अखिलेश को अटैक करने का एक अलग ही नजरिया दे दिया… तो बीजेपी के नेताओं को उसी हार ने सियासत के मैदान पर कही का नहीं छोड़ा… उसके सहयोगियों को तो औंधे मुंह दे मारा… घोसी उपचुनाव में जीत ने सपा की आंखों में 2024 का लक्ष्य दे दिया है… घोसी में जीत के जश्न अपनी अभिव्यक्ति के जरिए अखिलेश यादव ने एक बात कही… बीजेपी में पिछड़े समाज से आने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को वो नहीं पहचानते… तो ऐसे में आपके जेहन में यही सवाल होगा… आखिर अखिलेश केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को पहचानने से इनकार क्यों कर रहे हैं…


दरअसल रिपोर्टर ने एक सवाल किया… घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का जिक्र किया… कहने लगे केशव मौर्य ने कहा कि एक सीट जीतकर सपा गुब्बारे की तरह फूल गई है और जनता ही हवा निकालेगी… इसपर अखिलेश ने कहा ये केशव कौन है… तो ऐसे में सवाल है… कि अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा… ऐसा कहने के पीछे अखिलेश का क्या मकसद रहा है… अखिलेश बीजेपी की किस रणनीति को भांप गए… जिस वजह से वो केशव पर किए गए पत्रकारों के सवाल से बचने लगे… पहले अखिलेश का ये बयान सुनिए…

तो सुना आपने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कह रहे हैं… ये कौन है भाई… देखिए लोहा लोहा को काटता है… बीजेपी की रणनीति जान लो… समझ लो क्या है…इसलिए बीजेपी पर सोचिए उसी के बारे में तय कीजिए… यहां पर हार हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की… आप गलतफहमी में मत रहिए… ये हार हुई है मुख्यमंत्री और सरकार की… इसलिए उनको इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि उनकी हार हुई… अब अखिलेश यादव ने यहां कहा लोहा लोहा को काटता है… तो इसके क्या मतलब निकलते है… क्या अखिलेश कह रहे हैं… बीजेपी ओबीसी को ओबीसी से भिड़ाने का प्रयास कर रही है… बीजेपी की इस रणनीति को क्या अखिलेश ने पूरी तरह से समझ लिया… इसलिए क्या वो केशव पर किसी भी तरह के बयान देने से बच रहे हैं… मायने तो कई सारे हैं… फिलहाल घोसी की जीत से अखिलेश गदगद हैं… और कह रहे हैं…

Keshav Prasad Maurya के वार पर Akhilesh Yadav ने क्यों नहीं किया पलटवार ?  | The Rajneeti


अखिलेश यादव कह रहे हैं… उत्तर प्रदेश में किए जा रहे विकास के दावे पर घोसी विधानसभा में चुनावी हार ने सच्चाई बयान की है… उन्होंने कहा, जी-20 वाले भी जान गए हैं कि घोसी कहां है जी फॉर घोसी है…

Exit mobile version