कोरोना वायरस का खौफ इस कदर देश और दुनिया में फैलता जा रहा है कि इसको लेकर तरह तरह की अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म है। भारत में सरकार की तरफ से इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन्स जारी की जा चुकी है । बावजूद इसके कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है । जितने लोग उतनी मुंह बाते । सबके अपने अपने अपने विचार । केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इसे लेकर उनके सांसदों में ही एक राय नहीं है ।
अब देखिए ना, बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज दोनों के बयान कोरोना पर अलग अलग है । कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि मीट, मुर्गा, अंडा, मछली से कोरोना का कोई संबंध नहीं है। गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि वह देश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करते हैं कि वह चिकन पर बैन के आदेश तभी जारी करें, जब सरकार या मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी किया जाए, वरना देश को भारी नुकसान होगा ।
वहीं दूसरी तरफ उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की इसे लेकर बहुत ही हटके राय है । बकौल साक्षी महाराज , कोरोना वायरस की बीमारी चीन से शुरू हुई। साक्षी महाराज ने दावा किया कि चीन में नॉनवेज के 170 आइटम हैं, वो चमगादड़, कुत्ता, छछुंदर, सांप आदि किसी का मांस नहीं छोड़ते। बीजेपी सांसद ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस की जो माहमारी फैली है, उसके पीछे नॉनवेज है।
ऐसे में सवाल उठता है कि किसकी राय सच्चाई के करीब है । वैसे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की राय है कि नॉनवेज का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।वायरस के ट्रांसमिशन का कारण खाना नहीं है।