Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अखिलेश यादव के आने से पहले देवरिया में क्यों बनी सड़क? 

deoria news akhilesh yadav

Deoria News: 16 अक्टूबर को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के देवरिया (Deoria) आने का वक्त तय था… लेकिन 15 अक्टूबर को देवरिया में वो हुआ… जिससे लगा अखिलेश के सवाल से योगी सरकार तो डरती है ! योगी सरकार के मंत्री की ओर से एक ऐसा फैसला लिया गया… उस फैसले को फौरी तौर पर अमल में लाया गया… कहने वाले तो कह रहे हैं… सिस्टम को अखिलेश का डर तो है. मंत्रीजी आदेश तो आया होगा… प्रशासन को चेताया तो जरूर होगा… इतना जरूर कहा होगा… देखो अखिलेश आ रहे हैं… उनके आने से पहले काम तो हो जाना चाहिए

ये गजब का संयोग है देवरिया घटना पर बीजेपी के जिस ब्राह्मणवादी नेता के घमंड को तोड़ने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया आए है… उनके टशन को जबरदस्त तरीके की टेंशन दी… अब योगी सरकार में एक और मंत्री जो ब्राह्मण समाज से ही आते हैं… उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मिलने वाली राजनीतिक टेंशन से बचने प्लान बना लिया… अखिलेश के देवरिया आने से पहले एक ऐसा फैसला लिया… उसे अमल में लाने के लिए अपने विभाग अधिकारियों को फौरी तौर पर आदेश दिया…जिसकी चर्चा खूब हो रही है… कहने वाले तो कह रहे हैं… ये अखिलेश की धाकड़ राजनीति का डर है… मंत्री जी खौफ हैं… शायद अपने अधिकारियों को कह रहे हो… देखो देखो अखिलेश देवरिया आ रहे हैं… उनके आने से पहले कैसे भी करो वो काम हो जाना चाहिए… अगर ऐसा नहीं हुआ…जरा सी लापरवाही हुई कि तस्वीर अखिलेश की ओर से खिंची जाएगी… और उसे पोस्ट कर पूछा जाएगा… क्या यही था आपका वादा… आखिर क्या हुआ देवरिया इस कहानी की ओर आपको ले जाए… सबसे उस मंत्री का नाम जान लीजिए… वो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं… नाम है जितिन प्रसाद… PWD की जिम्मेदारी उन्ही के कंध पर है… वो भी शलभमणि त्रिपाठी की तरह ब्राह्मण समाज से आते हैं… अब जितिन प्रसाद के बारे में क्यों कहा जा रहा है… कि वो अखिलेश की राजनीति से डर गए…

Akhilesh Yadav के आने से पहले देवरिया में क्यों बनी सड़क ? | The Rajneeti

दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में अखिलेश यादव के पहुंचने से ठीक एक दिन पहले लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है… बैरिया चौराहे से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली पांच सौ मीटर की सड़क का नवीनीकरण आनन-फानन में PWD निर्माण खंड द्वारा कराया गया… आनन-फानन सड़क बनाने की चर्चा जोरों पर है…हालांकि, इसमें सड़क बना रहे एक कर्मी ने ये दलील दी कि इस सड़क का पहले का ही टेंडर हो चुका है… सड़क बन चुकी है, सिर्फ 500 मीटर की दूरी का निर्माण बचा था, जिसे कराया जा रहा है… दूसरे कर्मी ने साफतौर पर बताया कि अखिलेश यादव आने वाले हैं, इसलिए सुबह से ये सड़क बनाई जा रही है…


सवाल उठ रहा है कि इस सड़क का टेंडर हो चुका था इसे कंप्लीट भी हो जाना था… अखिलेश यादव के आने से ठीक एक दिन पहले ही सड़क क्यों बनाई जा रही है… नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आने के एक दिन पहले सड़क को चमकाया गया… आपको बता दें दो अक्टूबर से इसी रास्ते से होकर फतेहपुर गांव में लगातार अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियां दौड़ रही हैं… लेकिन सड़क निर्माण की ऐसी तस्वीर किसी दिन नहीं दिखाई दी… अब जब 15 अक्टूबर को सड़क बनाने की तस्वीरें सामने आईं तो तरह-तरह की चर्चा होने लगी है… गौरतलब है कि फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में कुल 6 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी… इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के देवरिया आए…अखिलेश 16 अक्टूबर को फतेहपुर गांव पहुंचे…पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया

Exit mobile version