कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अयोध्या में पुलिस प्रशासन अपनी ओर से भरसक कोशिश कर रहा है। लोगों को जागरुक करने के लिए नए तरीके इसके दुष्परिणाम के बारे में बता रहा है ।ये वीडियो अयोध्या के कुमारगंज कस्बे का है । लॉकडाउन का पालन के लिए रुट मार्च करने निकली पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना रूपी यमराज के भेषधारी का सहारा लिया ।


बाकायदा डीजे और भारी तादाद में पुलिस बल के साथ निकले पुलिस के अधिकारियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया और कोरोना रुपी यमराज के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की । कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनपद पुलिस लॉकडाउन को पालन कराने में जुटी हुई है ।

झांकी में कोरोना को यमराज की भूमिका में दिखाया गया । वह लोगो से अपील कर रहा था कि आप लोग घर में रहे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, बिना मास्क के न रहे नहीं तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं ।मै कोरोना यमराज हूं ।