मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। लघु फिल्म नटखट के बाल कलाकार अप्रशिक्षित हैं और वे अभिनेता भी नहीं हैं। यह फिल्म लैंगिक असमानता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालती है।
इस फिल्म को शान व्यास ने निर्देशित किया है। वहीं व्यास और अनुकम्पा हर्ष ने इसे लिखा है। फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन और बाल कलाकार सानिका पटेल हैं।
लेखक अनुकम्पा ने कहा, हमने जानबूझकर अपनी कहानी को किसी भी राज्य से नहीं जोड़ा ताकि हम एक ऐसी फिल्म बना सकें, जो देश के सभी लोगों के लिए हो। थिएटर के अधिकांश ²श्य भोपाल और इंदौर जैसी जगहों के हैं और हम देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाओं को लाने से बचना चाहते थे।
उन्होंने आगे कहा, एक बार अपने अभिनेताओं को ढूंढ़ने के बाद हमने उन्हें समझाया कि हम बच्चों को शासक संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाकर यह कहानी क्यों बना रहे हैं। हम उन्हें अच्छे बच्चे बनना सिखा रहे हैं। हमने एक-दूसरे का सम्मान करने और ध्यान रखने को लेकर भी उनसे बहुत सारी बातचीत की।
बता दें कि नटखट का निर्माण विद्या बालन और रोनी स्क्रूवाला ने किया है।
–आईएएनएस