लॉस एंजेलिस, 21 मार्च (आईएएनएस)। जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रैग का कहना है कि जब वह बच्चे थे तब उनकी चाहत थी कि वे सुपरमैन या स्पाइडरमैन के किरदार को पर्दे पर निभाए।

नो टाइम टू डाई की लॉन्चिग की तैयारी में लगे क्रैग ने सागा मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि आपने बचपन में जरूर जेम्स बॉन्ड का सपना देखा होगा। लेकिन मेरा जवाब न है। मैंने ऐसा सपना कभी नहीं देखा। मैंने अन्य सभी प्रकार के किरदारों का सपना देखा- सुपरमैन, स्पाइडर-मैन, द इनविजिबल मैन, यहां तक कि पुराने जमाने के काउबॉय के किरदार का भी। लेकिन बॉन्ड का नहीं।

नो टाइम टू डाई में क्रैग पांचवी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आएंगे।

हालांकि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर जेम्स बॉन्ड फिल्म की आगामी फिल्म के रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है।

–आईएएनएस