जोहान्सबर्ग, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सुझाव देते हुए कहा है कि सीएसए को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट निदेशक और पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को टीम का मुख्य कोच बनाना चाहिए।

पीटरसन ने अपने ट्वीट में पूर्व गेंदबाज मखाया एनटीनी को गेंदबाजी कोच बनाने की भी बात कही है।

पीटरसन यही नहीं रुके उन्होंने रोबिन पीटरसन को स्पिन कोच और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कालिस को टीम का सलाहकार नियुक्त करने की भी पैरवी की है।

बीते छह महीनों से सीएसए कई तरह के विवादों से जूझ रहा है। हाल ही में टीम के मुख्य प्रायोजक स्टैंडर्स बैंक ने कहा है कि वह अपने करार को बढ़ाएगा नहीं। बैंक का मौजूदा करार 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

–आईएएनएस