लॉस एंजेलिस, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। गायिका से अभिनेत्री बनीं किम मार्श अपने अकेलेपन को लेकर खुद को जिम्मेदार मानती हैं।

किम ने एसएसएएफए के लिए एक वीडियो में कहा है कि जब उनका बॉयफ्रेंड सेना में होने के कारण उनसे दूर जाता है तो वह खुद को बहुत अकेला महसूस करती हैं।

उन्होंने कहा, कभी-कभी अपने भीतर अकेलेपन के भाव के लिए मैं खुद को दोषी मानती हूं, मैं बैठकर सोचने लगती हूं कि मैं कितना अकेलापन महसूस करती हूं, क्योंकि मैं जिस चीज से भी गुजर रही हूं, वह उसके लिए भी बहुत कठिन होगा।

हालांकि किम ने यह स्वीकार किया कि वह भाग्यशाली हैं कि वह स्कॉट से वाईफाई के जरिए बात कर पाती हैं।

अभिनेत्री ने कहा, जैसा कि मेरे साथी सेना में हैं, मैं समझ सकती हूं कि क्रिसमस का वक्त सैनिकों के परिवारों के लिए कितना कठिन होता होगा।

–आईएएनएस