• केशव प्रसाद मौर्या का अखिलेश पर सीधा वार
  • RSS पर किए अखिलेश के वार से गुस्से में डिप्टी CM
  • बीजेपी के केशव ने अखिलेश को दे नसीहत
  • केशव की नसीहत पर अखिलेश क्या कहेंगे ?

अखिलेश के इस दिली ख्वाहिश को आपने सुनी… सुन तो लिया ही होगा… उनके दिल में बीजेपी के लिए क्या है… और आरएसएस के लिए क्या है… इससे वाकिफ हुए होंगे… अखिलेश के निशाने पर आरएसएस है… लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला किया था… इतिहास की किताब के पन्ने को पलटकर सबके सामने रख दिया था… उसी इतिहास के वर्तमान में हो जाने की  ख्वाहिश दिल से निकाली…उस वक्त अखिलेश ने कहा था… सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और सामाजिक सौहार्द के लिए आरएसएस पर पाबंदी लगाई थी… इसलिए समाज के बंटवारे और नफरत फैलाने वाली आरएसएस की विचारधारा पर फिर रोक लगनी चाहिए

यही बात अब योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुभ गई… अखिलेश की इस बात बीजेपी के केशव ने दिल से ले लिया… सियासत के अखाड़े में फ्रंट पर आकर सीधे सीधे अखिलेश को अपनी ओर से एक सियासी नसीहत दे दी RSS पर अगर कोई वार करेगा… तो बीजेपी के नेता भला चुप कहां रहने वाले हैं… वो बोलेंगे… जमकर बोलेंगे… दिल की बात सियासी अंदाज में सबके सामने रख देंगे… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी यही किया… अखिलेश को अपनी ओर से एक चुभती हुई नसीहत दे डाली… कहा- अखिलेश अपनी पार्टी की चिंता करें… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बोलने से पहले उसके बारे में जान लें… अगर संघ को समझ लेंगे तो बोलने से पहले हजार बार सोचेंगे…. राजनीति में आरोप प्रत्यारोप की प्रक्रिया बेरोकटोक यूं ही चलती रहती है… एक तंज पर दूसरी ओर से भी तंज कसे जाते हैं… तल्खियां, हास्य विनोद ये सब राजनीति की मौलिक विशेषता है… जिसे राजनेता अपनाते हैं… अपनी जिंदगी में उतारते हैं…  कोशिश सबकी बस यही होती है… कि जनता के बीच में एक ऐसी धारणा का निर्माण किया जाए…. जिससे मनमुताबिक मत का निर्माण हो सके