अमेठी में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनने से पहले ही मेडिकल कालेज पर राजनीति शुरू हो गई है… अमेठी संसदीय क्षेत्र में पहले गौरीगंज तहसील में बन रहे मेडिकल कॉलेज को अब तिलोई तहसील में स्थानांतरित कर दिया गया है और उसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है जिसके विरोध में मेडिकल कॉलेज बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।


किसानों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम गौरीगंज अमित कुमार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा और साथ ही मेडिकल कॉलेज को तिलोई के बजाय वापस गौरीगंज में ही बनाने की मांग की…. मांग पूरी ना होने की दशा में किसानों ने 30 अक्टूबर से आमरण अनशन तक बैठने की चेतावनी भी दी।