देवभूमि के ‘Premchand Aggarwal’ तो अपने प्रेम में बुरे घिरे… अब अंकिता के पिता ने प्रेमचंद अग्रवाल जबरदस्त तरीके से किया प्रहार…

देवभूमि के ‘प्रेम’ तो अपने प्रेम में घिर गए… अब कैसे निकलेंगे ?
जनता नाराज, मुख्यमंत्री खफा, विपक्ष आक्रामक… देवभूमि में यही चर्चा… अब अंकिता के पिता ने भी संभाला मोर्चा
अकिंता के मुद्दे उसके पिता ने प्रेमचंद अग्रवाल को लपेटा… एक ऐसा आरोप लगाया… जिसका जवाब देने में पसीना आ जाएगा !

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कभी सोचा नहीं होगा… उनकी ओर से किसी पर लगाया तमाचा… उनकी ओर से किसी पर अजमाया गया मुक्का… उनपर बुरी तरह से भारी पड़ जाएगा… प्रेमचंद ने तब जो किया… अब देवभूमि हर किसी की जुबां पर बस यही बात है… माननीय तो घिर गए… बुरी तरह से फंस गए… अब चाहेंगे निकलना तो भी निकलने में बहुत देर लग जाएगी…. और जबतक निकलेंगे… तबतक तो उनकी सियासत अधमरी सी हो जाएगी… कही की नहीं रह पाएगी… ना घर के ना घाट के…. अब देखिए मंत्री प्रेमचंद को तमाचे पर प्यार दिखाना कईयों को नहीं भा रहा है… जनता नाराज है… मुख्यमंत्री नाराज है… विपक्ष नाराज है… और अब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को घेरने के लिए अंकिता भंडारी के पिता आ गए… एक तरफ वो जिनपर प्रेमचंद अग्रवाल के तमाचे की कृपादृष्टि बरसी है… उन्ही सुरेंद्र नेगी के साथ है… तो अंकिता से संबंधित एक नया आरोप उनके पिता ने लगाकर देवभूमि की सियासत को और गर्मा दी…

जीहां ऋषिकेश में बीच सड़क मारपीट मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घिरते नजर आ रहे हैं… जहां एक ओर विपक्ष उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहा है… वहीं, अब अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने भी प्रेमचंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं…वीरेंद्र भंडारी ने सुरेंद्र नेगी से मुलाकात की और प्रेमचंद पर जमकर हमला किया…कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सुरेंद्र नेगी के साथ मारपीट की घटना पर अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने रोष जताया है… उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है…

इसी के साथ उन्होंने अंकिता भंडारी मर्डर केस में प्रेमचंद अग्रवाल पर पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य के साथ सांठगांठ करने का आरोप भी लगाया है… अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी शिवाजी नगर में मौजूद सुरेंद्र नेगी के घर पहुंचे… उन्होंने सुरेंद्र नेगी से उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली… इस दौरान उन्होंने कहा ये घटना शर्मनाक है… एक मंत्री को इस प्रकार से खुलेआम एक आम नागरिक के साथ मारपीट करना शोभा नहीं देता… मारपीट करने के बाद सुरेंद्र नेगी पर ही मुकदमा दर्ज कराना मंत्री की मानसिकता को दर्शाता है…. उन्होंने कहा दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त कर देना चाहिए…

वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए… उन्होंने कहा हरिद्वार के पूर्व भाजपा नेता और अंकिता भंडारी के मुख्य हत्यारोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य से भी प्रेमचंद अग्रवाल ने सांठगांठ की है…उनकी बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग पर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान गैरसैंण सत्र के दौरान सामने आया था… जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा था कि कोई वीआईपी नहीं है, बल्कि वीआईपी कमरा था… वीरेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द प्रेमचंद अग्रवाल को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की है…