आगरा थाना सदर इलाके के शहीद नगर स्थित श्री राम फार्म हाउस के पास एक बड़ी घटना हो गयी, फार्म हाउस के गेट पर लगे लोहे के गेट में करंट आने से तीन लोग चिपक गए जिसमे से महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गयी एक ब्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
दरसअल शहीद नगर के श्री राम फार्म हाउस में टेंट लगा है फार्म हाउस के गेट पर लोहे का गेट बना हुआ है गेट के बगल में विजली के मीटर से करंट लोहे के गेट में आगया आज सुबह करंट से 14 वर्षीय मनीष चिपक गया जिसे छुड़ाने उसके पिता लल्लूराम पहुचे तो बो भी चिपक गए ,अनानं फानन में राहगीरों ने दोनों को गेट से बमुश्किल छुड़ाया तभी देखने पहुची एक महिला भी करंट का शिकार हो गयी ,अनानं फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया जाया महिला समेत 14 बर्षीय किशोर की मौत हो गयी, फिलहाल इस घटना के बाद लोगो मे आक्रोश है मोके पर पहुची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है