• AAP के सवाल पर गौतम का जवाब
  • AAP के तंज पर गौतम गंभीर का पलटवार

पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटरेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर की तस्वीरों को शेयर करते ये क्या लिखा कि… कभी पोहे से तीखे, कभी जलेबी से मीठे…इंदौर में दिन की शानदार शुरुआत…हमलोगों ने बाहर में ब्रेकफास्ट किया… दिल्ली की राजनीति को रफ्तार मिल गई… आम आदमी पार्टी को मौका मिल गया…. सोशल मीडिया से लेकर पूरी दिल्ली में गौतम ट्रोल होने लगे….आम आदमी पार्टी की ओर से एक बाद एक तल्ख टिप्पणियां होने लगी…. लेकिन बेबाक गंभीर की ओर से आप के वार पलटवार आया है… दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय समिति की में शामिल नहीं होने जवाब दिया है… कहा,अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ रहा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं… 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया, अगर इतनी मेहनत दिल्ली के प्रदूषण कम करने में करते तो हम सांस ले पाते

गंभीर का ये जवाब उस आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के लिए है…. जिन्होंने आम आदमी पार्टी के इस अद्भूत मौके को हाथों हाथ उठाया…. आप ने ट्वीट करके लिखा था… प्रदूषण पर सियासत करने को बोलों तो गौतम गंभीर हाज़िर हो जाएंगे.. लेकिन जब काम करने की बात आती है तो गौतम गंभीर हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं…


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लिखा था… गौतम गंभीर के ट्वीट और बयान बेहद बदतमीजी से भरे और घमंड में डूबे होते हैं। इसलिए उनके प्रति लोगों का गुस्सा जायज है। सांसद बनने के बाद उन्हें कमेंटरी के पैसों और शोहरत का लालच त्यागना चाहिए। जिन लोगों ने उन्हें चुना हैं, उन लोगों के काम करने चाहिए… सौरभ यही नहीं रुके अबकी बार उन्होंने गंभीर के अलावा बीजेपी सांसदों पर ही जबरदस्त वार कर दिया… लिखा… दिल्ली वालो को इनके लिए चंदा करना चाहिए। इनकी तनख्वाह बढ़ने के बाद भी इनके खर्चे पूरे नहीं होते। कोई गा रहा , कोई नाच रहा, कोई जलेबी का रहा।

आम आदमी पार्टी ने गंभीर को निशाने पर लेते हुए पहले तो जमकर तंज कसे.. फिर इसके बाद दिल्ली में कुछ पोस्टर्स भी नजर आए… जिन पर गौतम की फोटो के साथ लिखा था, ‘लापता, क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में पोहा-जलेबी खाते हुए देखा था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है। ये सब क्या प्रदूषण को लेकर तकरार है… या फिर दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत है