बांदा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी पुलिस ने रविवार रात करतल के पास रगौली मोड़ पर एक संदिग्ध लोडर जीप से 150 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद कर तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने सोमवार को बताया, भरोसेमंद मुखबिर की सूचना पर नरैनी कोतवाल, स्वाट टीम के प्रभारी और एसओजी प्रभारी ने रविवार रात करीब नौ बजे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ करतल कस्बे के रगौली मोड़ पर खड़ी एक संदिग्ध लोडर जीप की तलाशी ली, जिससे बोरियों में भरा 150 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया और जीप में सवार संतोष उर्फ शैलेन्द्र गुप्ता, कल्लू आदिवासी और बुद्ध बिलास वर्मा (तीनों निवासी कस्बा अतर्रा) को गिरफ्तार कर लिया है।

बकौल एएसपी, तीनों अंतरप्रांतीय तस्कर छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा लेकर बांदा आ रहे थे और यहां अन्य जगहों पर आपूर्ति की उनकी योजना थी।

नरैनी कोतवाल गिरेन्द्र सिंह के मुताबिक, बरामद गांजा कीमत करीब 35 लाख रुपये है। तीनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

— आईएएनएस