खाकी वर्दी में पुलिस जाएगी… आपको पकड़ेगी जेल पहुंचाएगी… खुले में शौच किया तो आफत आएगी… खुले में शौच करने वाले संभल जाएं… ऐसा करने पर अब आपको सीधे जेल हो सकती है… एटा जिले के डीएम सुखलाल भारती ने एक अनोखा आदेश पारित किया है… उन्होंने साफ शब्दों में ये आदेश दिए हैं कि जो लोग खुले में शौच जाते हैं… उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाए… इसके लिए डीएम ने तहसीलदार, बीडीओ, थानेदार और सेक्रेटरी की ड्यूटी लगाई है… ये आदेश एक निरीक्षण के दौरान देखी गयी अनियमितता के चलते दिया गया है… दरअसल डीएम सुखलाल निरीक्षण के लिए निकले हुए थे… इसी दौरान उन्होंने भारती गांव में जन चौपाल लगाई थी… गांव में अनियमितता का अंबार देखते हुए डीएम साहब तिलमिला गए… उन्होंने खुले में शौच करने वालों को सीधे जेल में डालने का आदेश दिया है
जिले के इस गांव में सबसे बुरी स्थिति सफाई व्यवस्था की थी… नालियां कीचड़ से पटी पड़ीं थीं… चारो तरफ गंदगी का अंबार था… जिसे देख डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने ये सख्त आदेश दे दिया… गांव में शौचालय भी पूरी तरह से नहीं बने हुए थे… जबकि पैसा शासन की तरफ से पहले ही भेज दिया गया… जब डीएम गांव के पास बने तालाब पर गए तो वहां भी चारों तरफ गंदगी देखकर… उन्होंने खुले में शौच जाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की योजना बनाई… बता दें कि जिलाधिकारी ने गांव में पैसा पहुंचने के बाद भी विकास कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर सचिव शैलेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया… साथ ही ग्राम प्रधान के अधिकार भी सीज कर दिए जाने की चेतावनी दी है