Bihar की राजनीति में होने वाला है बड़े सियासी घराने की तीन महिलाओं का प्रवेश, जान कर चौंक जाएगे आप!

सावधान, बिहार की बदलने वाली है राजनीति
बिहार की राजनीति में एंट्री लेने वाली हैं ये सुपर वूमैन
पति और बेटों के बाद अब राजनीति में उतरेंगी ये महिलाएं
उपेंद्र कुशवाह की पत्नी और चिराग की मां करेंगी राजनीति
तेजस्वी की पत्नी राजश्री भी कर सकती हैं बड़ा धमाका

बिहार में अब कुछ नया होने वाला है…कुछ ऐसा जो अब तक कहीं देखने को नहीं मिला होगा कुछ ऐसा जिसे देखकर सब चौंक जाएंगे….क्योंकि यहां की राजनीति बदलने वाली है क्योंकि यहां की राजनीति में अब महिलाओं की एंट्री होने वाली है…अब आप सोच रहे होंगे कि महिलाओं की राजनीति में एंट्री कौन सी नई बात है पहले से ही बिहार में कई महिलाएं राजनीति में हैं लेकिन जनाव…ये महिलाएं कुछ खास हैं क्योंकि इनके पति या बेटे पहले से ही राजनीति में हैं जी हां…हम बात कर रहे हैं राजनीति में एंट्री लेने वाली उन महिलाओं की जो बिहार के दिग्गज नेताओं के घर से हैं जिनके पति या बेटे पहले से ही राजनीति में झंडा गाड़े हुए हैं…इनमें उपेंद्र कुशवाह से लेकर चिराग पासवान और तेजस्वी के घर की महिलाएं शामिल हैं….चलिए आपको विस्तार से और सिललिलेवार ढंग से बताते हैं कि किस नेता के घर की महिला कब राजनीति में एंट्री लेने वाली हैं…बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें
दरअसल बिहार की राजनीति में महिलाओं की एंट्री कोई नई बात नहीं है। हालांकि राजनीति में आने वाली महिलाएं अधिकतर उन्हीं घरों की होती हैं, जिनके पति या कोई अन्य परिवारी जन राजनीति में पहले से रहे हों। आनंद मोहन सांसद बने तो उन्होंने अपनी पत्नी लवली आनंद को राजनीति में उतार दिया। अब तीन ऐसी महिलाओं के नाम चर्चा में हैं, जो राजनीति को अपनी रोजी-रोटी का साधन बनाने को बेताब है….चलिए शुरूआत करते हैं चिराग पासवान के घर से

चिराग पासवान की मां रीना राजनीति में आएंगी

बिहार में जिन तीन महिलाओं के राजनीति में आने की चर्चा है, उनमें पहला नाम राम विलास पासवान की पत्नी और चिराग पासवान की मां रीना पासवान का है। रीना पासवान जल्दी ही सियासी मंचों पर दिखाई देंगी। चिराग पासवान ने अपनी मां को इसके लिए राजी कर लिया है। राम विलास पासवान के रहते रीना को कभी राजनीति में ताक-झांक करने की जरूत ही नहीं पड़ी। वह एक कुशल गृहिणी की तरह घर संभालती रहीं। पति के निधन के बाद बेटे चिराग पासवान को वह अकेला नहीं छोड़ना चाहतीं। उन्हें तकलीफ इस बात की है कि

राम विलास पासवान ने जीते जी अपने भाई-भतीजे को राजनीति में मुकाम तक तो पहुंचा दिया, लेकिन दोनों ने उनके बेटे को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लोजपा के 5 सांसदों के साथ रीना के देवर पशुपति पारस ने केंद्र में मंत्री पद हासिल कर लिया।
मंत्री पद न मिलने से चिराग पासवान अपने पिता के सालों पुराने सरकारी बंगले को भी नहीं बचा सके थे।
अब रीना पासवान ने राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। ज्यादा संभावना यह है कि वह अपने पति की पारंपरिक सीट हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगी।

उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी भी करेंगी राजनीति

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम है उपेंद्र कुशवाह के घर का जहां नीतीश कुमार से लड़-झगड़ कर जेडीयू से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा ने दोबारा अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है। आरएलजेडी के राजगीर में हुए चिंतन शिविर में पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेहलता को भी शामिल किया था। स्नेहलता ने पहली बार सियासी मंच से भाषण दिया। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने राजनीति में स्नेहलता के प्रवेश की बात तो नहीं कही, लेकिन स्नेहलता को शिविर में बोलने का मौका देकर उन्होंने संकेत जरूर दे दिया कि वह भी राजनीति में उनका साथ निभाने को तैयार हैं। हालांकि दांव उल्टा पड़ गया। क्योंकि उम्मीद थी कि पति के स्वर में स्नेहलता स्वर मिलाएंगी, लेकिन हो गया उल्टा।

स्नेहलता ने नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति की तारीफ करनी शुरू कर दी।
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।
शराबबंदी को समाज के लिए नीतीश सरकार का बेहतर कदम बताया।
शराबबंदी के लिए एक दूसरे पर दोष मढ़ने के बजाय समझने और समझाने की जरूरत पर जोर दिया।

बहरहाल,इससे लगता तो यही है कि अभी उपेंद्र कुशवाह ने अपनी पत्नी को ट्रेनिंग नहीं दे पाएं हैं तभी स्नेहलता ने ऐसी बातें कह दीं…लेकिन धीरे धीरे वे सब सीख जाएंगी

तेजस्वी की पत्नी राजश्री भी राजनीति में आएंगी

इस लिस्ट में तीसरा नाम है बिहार के सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार लालू यादव का…हालांकि इस परिवार से पहले ही दो महिलाएं राजनीति में हैं एक लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव और दूसरी उनकी बड़ी बेटी मींसा भारती…लेकिन अब चर्चा इस बात की है कि बहुत जल्द किसी शुभ मुहूर्त में तेजस्वी यादवी की पत्नी राजश्री यादव की भी सास की तरह राजनीति में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। इसके लिए कोई समय तो निर्धारित नहीं है, लेकिन लालू परिवार जिस तरह सीबीआई-ईडी के लफड़े में पड़ा है, उसमें किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि राजश्री को राजनीति में उतारने के लिए लालू परिवार मन बना चुका है। राजश्री दूसरे घर से लालू की बहू बन कर आई हैं, इसलिए वे बेदाग भी हैं।…तो ये थी वो महिलाएं जो राजनीतिक परिवारों से हैं और अब खुद राजनीति में उतरने का मन बना रही हैं अब देखना ये है कि इनमें सबसे पहले एंट्री कौन मारता है….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया