नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 1300 करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग व्यापारी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 100 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की।
भारत में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अकेले पकड़ी गई कोकीन लगभग 20 किलोग्राम है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 100 करोड़ रुपये है। जबकि इसके अलावा एजेंसी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ मिलकर 55 किलोग्राम कोकीन और 200 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की है।
ड्रग व्यापारी से जब्त की गई कुल ड्रग की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1300 करोड़ रुपये की है। भारत भर में हुए धर-पकड़ के ऑपरेशन में, पांच भारतीय, एक अमेरिकी नागरिक, दो नाइजीरियाई नागरिक और एक इंडोनेशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपराधों की गंभीरता को देखते हुए इस नेटवर्क के लिंक की जांच और प्रभावी अभियोजन के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
–आईएएनएस