नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के बाद, अब कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत में बने विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर पूर्वोत्तर भारत की यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।

कनाडा दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए शनिवार को यात्रा के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड की अपनी यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया है।

दूतावास ने यह भी कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट और मोबाइल संचार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और परिवहन सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं।

इन राज्यों के लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम का सप्ताह भर से विरोध कर रहे हैं।

इससे पहले, अमेरिकी सरकार ने भी अपने नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी।

अब कानून बन चुके सीएबी के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी बुधवार से पूर्वोत्तर की सड़कों पर हैं, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं और क्षेत्र में अराजकता का माहौल है।

–आईएएनएस