बिहार में महिला अधिकारी पर हमला… सोशल मीडिया पर मच गया कोहराम…

https://www.facebook.com/TheRajneetiBihar/videos/1466114997128066

बिहार में महिला अधिकारी पर हमला… सोशल मीडिया पर मच गया कोहराम
नीतीश-तेजस्वी से लोग पूछने लगे सवाल… जंगलराज और रामराज में फर्क अब बताइए ?
महिला अधिकारी पर बालू माफिया का अटैक… लोग सिंगर नेहा राठौर को क्यों निशाने पर लेने लगे ?

यूपी में माफिया अतीक अहमद की जीवन लीला खत्म हुई तो हर ओर से बयान आया… कई माफिया कह कहकर संबोधित कर रहा था… लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अतीक को अतीक जी कहने में व्यस्त दिखा.. अब उन्ही के बिहार की ये तस्वीर है… तेजस्वी यादव के राज्य में भू माफियाओं ने बिहार की राजधानी पटना के दानापुर के बिहटा थाना क्षेत्र मे एक महिला अधिकारी कहर बरसा रहा है… जिसे जो मिल रहा है… उससे हमला कर रहा है… कोई अपने कर्तव्य से पीछे धकेलने के लिए पत्थर का इस्तेमाल कर रहा है… तो कोई लाठी डंडे का… इस महिला अधिकारी को इसलिये पिटा जा रहा है… क्योंकि वो भी अवैध खनन के ख़िलाफ़ छापे मारी करने पहुंची थी… कहने वाले अब तेजस्वी को बता रहे हैं… जंगल राज और राम राज का फर्क क्या होता है… उसे समझा रहे हैं…

बिहार के पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है… यहां खनन विभाग की एक महिला अधिकारी पर हमला हुआ है और उन्हें घसीटा भी गया है… इस घटना को पटना के दानापुर के बिहटा थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन करने वाले लोगों ने अंजाम दिया है… घटना उस वक्त हुई जब एक टीम बिहटा इलाके में अवैध खनन की जांच के लिए अपने अभियान के तहत निरीक्षण और तलाशी के लिए गई थी… जब वो कोइलवर पुल के पास पहुंचे तो असामाजिक तत्वों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया… जैसे ही आरोपियों ने उन पर पथराव शुरू किया, महिला अधिकारी आम्या कुमारी गिर पड़ीं और उन्हें चोटें आईं…खनन विभाग के घायल अधिकारियों में कुमार गौरव, आम्या कुमारी और सैयद फरहीन शामिल हैं… इस घटना में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं…

लेकिन सवाल है… कि ऐसी घटना हुई क्यों… बिहार में खनन माफिया बेलगाम… पूछने वाले तो पूछ रहे हैं… क्या ऐसे ही चलेगा बिहार?… जहां कोई अपने कर्तव्य को पूरा करनेकी राह पर निकलेगा… तो उसे रोका जाएगा… बुरी तरह उसकी सोच को आक्रमता से तोड़ जाएगा… इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लगता है…अब कहने वाले तो कह रहे हैं… बिहार में कानून व्यवस्था का खुलेआम चीरहरण हो रहा है… सोशल मीडिया पर लोग तो नीतीश और तेजस्वी को आड़े हाथों लेने के साथ ही फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को भी अपने रडार पर लेने लगे हैं… कह रहे हैं कानून व्यवस्था को धता बताते हुए पटना में बालू माफियाओं ने महिला अधिकारी को ड्युटी के दौरान बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है… उन पर असामाजिक तत्वों ने डंडे से और पत्थर फेंक कर हमला किया…. कहो अब दीदी बिहार में का बा?? गाना नहीं गाएंगी… उनको भी टैग कर दीजिए… बहरहाल इस घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमकर फजीहत हो रही है…