• तेजस्वी का शाही जन्मदिन
  • बिहार में लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव का शाही जन्मदिन
  • गरीबों की पार्टी के नेता ने ‘चार्टर्ड प्लेन’ में मनाया जन्मदिन
  • हवाई जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए कई नेता, तस्वीरें वायरल
  • पहले बड़े भाई तेज प्रताप के साथ पार्टी कार्यालय मे काटा केक

बिहार में भले ही लालू प्रसाद यादव हमेशा एक गरीब की भूमिका में अपने आप रखकर अपनी पार्टी को गरीबों की पार्टी कहते आए हों लेकिन उनके पुत्र और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष तेजस्वी यादव के ठाठ देखकर तो कहीं से भी नहीं लगता कि वो किसी ऐसी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं जो गरीबों क पार्टी कहलाई जाती है .. इनक एशो इशरता का अंदाजा उनेक जन्म दिन मनाने के स्टाईल से सामने आया .. तेजस्वी यादव 30 साल क हो गए हैं तो उनका जन्म दिन पूरी शानो शौकत के साथ जमीन से ऊपर हवा में मनाया गया .. तेजस्वी ने चार्टर्ड प्लेन में शाही अंदाज मे अपना जन्मदिन मनाया.. तेजस्वी के इस शाही जन्म दिन की तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं ..तेजस्वी यादन ने इससे पहले पटना के पार्टी दफ्तर में अपने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ भी केक काटा

शनिवार को 30 साल के हुए तेजस्वी ने शुक्रवार को अपने पिता लालू यादव से रांची के रिम्म अस्पताल में मुलाकात की थी .. तेजस्वी के शाही चार्टर्ड प्लेन जन्मदिन समारोह का गवाह बनने के लिए की पार्टी नेता भी मौजूद थे .. तस्वीरों में इन नेताओं को तेजस्वी के साथ प्लेन में टेबल पर बैठकर दावते का मजा लेते नजर आ रहे हं .. लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा होगा की जिस पार्टी को लेकर लालू यादव गरीबों का झंडा बुलंद करने की बात करते है उसके नेता और पार्टी के सर्वेसर्वा के पुत्र का जन्मदिन इस शाही अंदाज में मनाया जाएगा … अखिर इतना महंगा जन्मदिन मनाने के लिए गरीबों की पार्टी के पास फिजूल खर्ची के लिए पैसा कहा से आया और अगर ये पैसा गरीबों से ही इकट्ठचा किया गया है तो किस अधिकार से उस पैसे को तेजस्वी के शाही जन्मदिन पार्टी पर खर्च कर दिया गया .. अगर पैसे क बात को छोड़ भी दे तो भी ये तेजस्वी यादव को शोभा नहीं दोता .. जब बिहार के गरीब इस शाही जन्मदिन की तस्वीरें देखेगं तो उन्हे तकलीफ नहीं होगी

एक तरफ बिहार में गरीबी राजद राज में भी कम नहीं हुई ..बल्कि वहां भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हुआ और वहीं उसके नेता हवाई जहाज में जन्मदिन मना रहे हैं ये बात गले नहीं उतरती .. वहीं बिहार में लालू की राजद और लालू परिवार दोनो के ही दिन खराब चल रहे है .. पार्टी गर्त मे जाती नजर आ रही है .. जनता में उसकी स्वीकार्यता न क बराबर रह गई है और लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप के वैविहत जीवन की उठापटक स परिवार का नाम काफी खराब हुआ है .. और गरीबों की पार्टी कहलाने वाली राजद के नेता और लालू के छोट् पुत्र तेजस्वी ने चार्टेड प्लेन में शाही जन्मदिन बनाकर कोई तारीफ का काम नहीं किया है