गाजियाबादः देशभर में जल संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एक मिसाल पेश की है. गाज़ियाबाद कलेक्ट्रेट में बने ऑफिस की छत पर टंकी से पानी ओवरफ्लो होने के चलते जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ₹10000 का अर्थदंड लगाया है… सोमवार को सुबह 9:30 बजे जिलाधिकारी अपने कार्यालय पहुंचे और अपने कमरे की सफाई करने के बाद विश्राम कक्ष पहुंचे जहां उन्हें पानी के गिरने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ को बुलाकर उनसे पूछा कि आवाज कहां से आ रही है.स्टाफ ने जिलाधिकारी को बताया कि विश्राम कक्ष के पीछे लगी पानी की टंकी भर चुकी है तथा ओवरफ्लो हो रही है ओवरफ्लो हो रही पानी की टंकी से पानी की बर्बादी को देखते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सामूहिक रूप से ₹10000 का अर्थदंड पश्चताप शुल्क के रूप में लगाया है.