गौतमबुद्धनगर, 16 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के पाचं नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल 247 कोरोना संक्रमित मामले हो चुके हैं।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया, यहां 41 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 36 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, वहीं पांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जो नए मामले सामने आए हैं, उसमें एक 32 वर्षीय पुरुष नोएडा सेक्टर 76 का निवासी है, वहीं एक 20 वर्षीय लड़का नोएडा सेक्टर 5 का निवासी है। दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं हैं, जिनकी उम्र 26 वर्ष और 45 वर्ष है, और दोनों नोएडा सेक्टर 5 की रहने वाली हैं। एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, जो नोएडा सेक्टर 8 का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि शनिवार को 12 रोगियों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या कुल फिलहाल 247 है, जिसमें इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच है। अभी 61 सक्रिय मामले हैंजबकि 181 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
— आईएएनएस