जनता के बीच पुलिस की छवि आमतौर पर डंडा चलाने और अनुशासन कायम करने के लिए जानी जाती है… मगर देव दीपावली पर उल्टा नजारा दिखा यूपी के देवरिया जिले में… सियावर राम चंद्र की जय… पवनसुत हनुमान की जय… बोलो सब संतन की जय… भगवा सदरी में श्रीराम की जयकार करते… रामायण का पाठ करते ये कोई पुजारी नहीं है… ये हैं देवरिया जिले एसपी श्रीपति मिश्रा… पुलिस लाइन के पास स्थित मंदिर पर आयोजित रामायण कार्यक्रम में मौजूद लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्रा श्रद्धालुओं के बीच बैठकर न केवल सुंदरकांड का सुंदर पाठ करते दिखे… बल्कि ढोलक की थाप पर लयबद्ध रामायण का पाठ करते भी दिखाई दिए… उनका गायन और वादन देख लोग आश्चर्यचकित रह गए… वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भी पूरी श्रद्धा के साथ पुलिस अधीक्षक की लय मे लय से लय मिलाकर भगवान की आरती गाई और प्रसाद खाया