नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली मध्य के पुलिस उपायुक्त मनदीप सिंह रंधावा ने सोमवार को कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच रविवार को हुए संघर्ष में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान लगभग 100 निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान 39 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
–आईएएनएस