आजम खान को लेकर अखिलेश का मास्टर स्ट्रोक !
कोर्ट ने अपने ऑर्डर में तत्कालीन DM पर की थी टिप्पणी
मुरादाबाद कमिशनर एके सिंह से मिलेगा डेलिगेशन
आजम खान की विधायकी के लिए आर-पार के मूड में अखिलेश
जिस मामले में सपा नेता आजम खान की विधायकी गई..जिस मामले में आजम खान को जेल रहना पड़ा…उसी मामले में आजम खान को कोर्ट ने बरी कर दिया है…लेकिन इस बीच नया मामला तूल पकड़ चुका है….क्योंकि इस बार आजम खान को लेकर अखिलेश यादव आर पार के मूड हैं….अखिलेश ने पूरी रणनीति बना ली है कि वो किसी भी कीमत पर आजम खान की जीत को अब मामूली जीत नहीं मानेंगे..और लगातार जहां से केस की शुरुआत हुई थी..वहीं से किलेबंदी करेंगे…कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी फुल एक्शन मोड में आ खड़ी है….अखिलेश यादव ने तय किया है कि कोर्ट के फैसले को वो दबने नहीं देंगे…और आजम खान के लिए मुहीम को धार देंगे…इसिलिए आजम पर फैसला आते ही रणनीति बनाई गई..और इस मिशऩ में स्पेशल 21 की टीम बनाई गई है…सपा ने इस मामले में मुरादाबाद कमिशनर और तत्कालीन डीएम एके सिंह से मिलने के लिए एक भारी भरकम डेलिगेशन भेजने का फैसला किया है….सपा के इस डेलिगेशन में बड़े नेताओं को रखा गया है….जिसमे समाजवादी पार्टी के तीन सांसद और 11 विधायक शामिल हैं…
आजम को राहत के बाद अखिलेश का फुल एक्शन
दरअसल ये पूरा माजरा आजम खान पर दर्ज डेट स्पीच के केस से था…जब आजम पर केस दर्ज कराया गया था तब मुरादाबाद मंडलायुक्त एके सिंह ने रामपुर के जिलाधिकारी थे…कोर्ट ने इस फैसले पर कड़ी टिप्पणी भी की थी…औऱ कहा था कि…अगर जिलाधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी तो वो खुद कार्रवाई कर सकते थे…उन्होंने खुद ऐसा न करके अनिल चौहान पर दबाव डालकर मुकदमा दर्ज करवाया…जिसके बाद कोर्ट ने आजम खान को हेट स्पीच केस में बरी कर दिया….हालांकि निचली अदालत ने दोषी करार दिया था तो आजम खान की विधायकी चली गई थी…और अब तो रामपुर में उपचुनाव भी हो चुका है..और बीजेपी से आकाश सक्सेना विधायक भी बन चुके हैं…ऐसे में अब अखिलेश यादव डेलिगेशन डायरेक्ट मुरादाबाद के कमिश्नर को भेजा है…ये डेलिगेशन आजम खान के मुकदमे को लेकर शिकायत करेगा…आपको बता दे कि… जिस केस में आजम की विधायकी गई उसी में बरी हो चुके हैं.