- झारखंड के लिए बीजेपी ने लगाई एड़ी चोटी का जोड़
- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्लान
- महाराष्ट्र में झटके के बाद बनाई नई रणनीति
- चुनाव तैयारियों को लेकर बीजेपी हो गई सावधान !
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर…. फिर से यहां सरकार बनाने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है…. उम्मीदे मुख्यमंत्री रघुबर दास समेत उनकी टीम की भी खुद से खूब है…. अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए… अपनी महात्वाकांक्षाओं को जिंदा रखने के लिए फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं… महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में झटका लगने के बाद बीजेपी अब झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है… ऐसे में वो राज्य में चुनाव तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड पर चली गई है
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान की रणनीति में सावधानी बरत रही है… इससे पहले विरोधी पार्टियों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से भी बीजेपी का मनोबल भी पहले से बढ़ा हुआ है… हरियाणा और महाराष्ट्र की तरफ से पार्टी ने अनुमान लगाया था कि राज्य में विपक्ष पूरी तरह से असफल है… पार्टी को उम्मीद थी कि रघुबर दास सरकार की लोकलुभावन नीतियों और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से पार्टी को विधानसभा चुनावों में फायदा मिलेगा
हालांकि 21 अक्टूबर को दो राज्यों में आए चुनाव नतीजों ने बीजेपी को अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है… झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें के लिए इस महीने के अंत से पांच चरणों में चुनाव होना है… सूत्रों ने इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाया की साल 2000 में राज्य का गठन होने के बाद से भाजपा कभी भी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई है
ऐसे में बीजेपी को अगर दूसरी बार सत्ता में वापसी करनी है तो उसे एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा…सूत्रों के मुताबिक राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो सकता है… इससे पहले लोकसभा चुनाव में अंतिम समय तक भ्रम की स्थिति बने रहने के कारण एक मजबूत विपक्षी गठबंधन आकार नहीं ले पाया था…साल 2014 में बीजेपी ने राज्य में 37 सीटें जीती थीं…इसके बाद पार्टी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी… आजसू को 5 सीटों पर जीत मिली थी…2019 के लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन ने राज्य की 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी…. लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है… उम्मीदें बाकी है… और इसके लिए बीजेपी अलर्ट मोड पर जा चुकी है… फूंक फूंक कर कदम रख रही है….