- ‘ट्वीट किया तो लगेगा एनएसए’
- UP में ट्वीट करने पर ‘रासुका’ लग जाती है !
- UP में DGP से बड़ा हो गया दारोगा !
- ट्वीट किया तो इंस्पेक्टर बोले गैंगस्टर लगा दूंगा
रायबरेलीः दारोगा साहब का ये ऑडियो बॉम्ब अब खूब वायरल हो रहा है….पहले फोन पर यमराज बने दारोगा साहब का परिचय करा देते हैं….वर्दी पर तीन चमचमाते तीन स्टार लगाए ये दारोगा साहब उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शीशगढ़ थानाध्यक्ष हैं….नाम है सुरेंद्र सिंह…और ये जिसे धमका रहे हैं..या यूं कहें…हड़का रहे हैं…वो LLB का छात्र इशाक खान हैं….खान साहब को नहीं पता था कि जिस पराली जलाने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट ने यूपी, पंजाब हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिव को कड़ी फटकार लगाई है…वो उसके लिये भारी पड़ जाएगी…अपने पर्यावरण प्रेम के चलते…पड़ोसी द्वारा पराली जलाने का ट्वीट क्या किया…मानों यमराज की तरह साक्षात वर्दी वाले सुरेंद्र सिंह भड़क गए…और इस छात्र को उसकी औकात याद दिलाने लगे
मानीनीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है हम पढ़ना चाहेंगे उस किताब को जिसमें ये लिखा है कि सच बोलने पर रासुका लगा दी जाए….उसे धमकी धी जाए…उसे डराया जाए….और तब भी ना मन भरे तो उसे थाने बुलाकर जलील किया जाए..और तो और आपके SP ग्रामीण साहब इस मामले को सुनते ही बगले झाकने लगे
ट्वीट से शुरू हुई ये कहानी अब बहुत आगे जा चुकी है….अगर इसी तरह से दारोगा साहब किसी को भी सच बोलने पर हड़काते रहेंगे…तो यकीन मानिये पुलिस पर किसी को भरोसा नहीं रहेगा….इस ट्वीट वाले मैटर को सुनने के बाद कैलिफॉर्निया के आलीशान बिल्डिंग में बैठे लोग अब डर गए हैं…सोच रहे कि ट्वीट करने पर इतना बवाल है….तो हम तो काम करते हैं