यूपी में 26 अक्टूबर से डायल 100 बंद होने जा रहे हैं…. इसके बदले पुलिस की तुरंत सेवा लेने के लिए आपको 112 डायल करने पड़ेंगे….. यानी योगी सरकार डायल 100 के बदले 112 नंबर शुरू करने जा रही है….. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डायल 100 बंद करने पर सवाल उठाए हैं…. योगी सरकार को आड़े हाथों लेने के लिए ट्वीट किया… लिखा…. सपा के समय शुरू किए गए UP 100 की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार ने जनता में स्थापित हो चुके इस आपात-सेवा नम्बर को बदल दिया है और ये बचकाना तर्क दिया है कि नया नम्बर अधिक विकसित है. कोई माननीय उद्घाटक जी को बताए कि विकसित तो नम्बर के पीछे की टेक्नोलॉजी होती है, ख़ुद नम्बर नहीं


बता दें कि यूपी में जून 2016 में अखिलेश सरकार ने डायल 100 सेवा शुरू की थी….इस सेवा के अन्तर्गत 4,800 वाहन जीपीआरएस के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहने का और डायल 100 पर कॉल आने पर सबसे नजदीकी वाहन कॉल करने वाले के पास 10-15 मिनट के अन्दर पहुंच जाने का दावा किया गया था…

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में अपनी इस महत्वकांक्षी परियोजना के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से शहीद पथ के पास गोमतीनगर विस्तार में शासन द्वारा 8 एकड़ भूमि भी खरीदी थी…. ये भी जान लीजिए… देश में पहली डायल 100 सेवा मध्य प्रदेश में शुरू की गई थी…. 1 नवंबर 2015 को शिवराज सरकार ने इसे शुरू की गई थी…. 100 नम्बर पर डायल करते ही तत्काल पुलिस सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंच जाती है…. ये व्यवस्था राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित की गई है…. लेकिन अब इमरजेंसी नम्बर 112 पर कॉल करने वालों का पुलिस डाटा बेस भी अपने पास रखेगी