मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। गायक दर्शन राव के गाने हवा बनके को यूट्यूब पर 10 करोड़ बार देखा जा चुका है। तेरा जिक्र के बाद उनका यह दूसरा स्वतंत्र गाना है।

इस उपलब्धि पर दर्शन ने कहा, हवा बनके मेरे लिए कई मायनों में खास है और मैं काफी खुश हूं कि गाने ने 10 करोड़ बार देखे जाने का आंकड़ा पार कर लिया है। इन संख्या को देखने के बाद महसूस हो रहा है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाई है। मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर इतना प्यार बरसाया और मुझे बेहतर म्यूजिक बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस गाने को यूट्यूब पर 17 जुलाई को रिलीज किया गया था।

–आईएएनएस