तस्वीरों में हीरो की तरह दिख रहे वर्दी वाले साहब का नाम दुर्गेश मिश्रा है…ये बुलंदशहर के कंकोड़ थाना प्रभारी है…ये शक्ल से जितने सुंदर नजर आ रहे हैं….इनकी करतूत उतनी ही गंदी और ओछी है….साहब दिल लगाने के चक्कर में अपनी वर्दी,,,अपनी गरिमा, अपने परिवार को हो भूल गए….भूल गए की उनकी पत्नी है.,दो बच्चे हैं,….लेकिन इनपर आशिकी का भूत ऐसा सवार था कि…इन्हे सिर्फ यही याद रहा कि आग का दरिया है….औऱ तैर के जाना है….थानेदार साहब को कहीं और नहीं अपने ही थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पर दिला आ गया……और लग गए whatsapp मैसेज पर अपने दिल का इजहार करने में
बुलंदशहर के ककोड़ में एंटी रोमियो स्कवॉड में तैनात महिला आरक्षी ने दुर्गेश मिश्रा पर आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट करने का आरोप लगाया है…. महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी व्हाट्स एप चैट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है…..वीडियो में महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी उससे जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाते हैं. इतना ही नहीं उसे आये दिन पिक करने पहुँच जाते हैं और कमरे पर चलने का प्रेशर डालते हैं.
महिला सिपाही की वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया है. महिला सिपाही ने ये भी आरोप लगाया कि बात नहीं मानने पर इंस्पेक्टर उसके खिलाफ झूठी कार्रवाई करने का दबाव बनाता है….अब महिला सिपाही ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया है
अब दारोगा साहब के लिये मुसीबत बढ़ गई…दारोगा साहब की इस हरकत के बाद खाकी पर भी दाग लगते नजर आ रहे है…कही आने वाले समय में दारोगा जी को ये आशिकी बरबाद ना कर दे