देवबंद में राजस्व वसूली के लिए देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव इमलिया पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना पड़ा… इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अवर अभियंता के साथ मारपीट भी की… अवर अभियंता के साथ हुई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली के लिए विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिशासी अभियंता अमित त्यागी के निर्देशानुसार अवर अभियंता राहुल बंसल के नेतृत्व में गांव इमलिया पहुंची टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा… इतना ही नहीं कुछ ग्रामीणों ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी… जिसके चलते टीम को गांव से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा… लाईव मारपीट का पूरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है